BikanerBusinessExclusiveIndia

पशु आहार पर जीएसटी समाप्त 

-ऑल इंडिया दाल मिल्स एसोसिएशन ने जताई प्रसन्नता 

बीकानेर।  ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के सचिव राजकुमार पचीसिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में दाल इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर 3 अगस्त को जारी सर्कुलर द्वारा पशु आहार पर लगाए गए जीएसटी को हटाने की मांग रखी गयी । जिस पर वित्तमंत्री ने राहत प्रदान करते हुए पशु आहार पर लगने वाले 5 प्रतिशत जीएसटी को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में समाप्त कर दिया गया है ।

बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंह दास मिमाणी ने बताया कि पिछले 40 सालों से बायोप्रोड्क्ट पर किसी प्रकार का टेक्स नहीं है । जीएसटी समाप्त करने से पशु के उपयोग में काम आने वाली चूरी, छिलका, भूसी आदि के व्यापारियों को राहत मिलेगी। ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के  विशेष आमंत्रित सदस्य दाल कारोबारी अशोक वासवानी ने कहा कि सरकार के इस कदम से दाल मिलर्स व कस्टमर्स दोनों को राहत मिलेगी। बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया ।

बता दें कि 12 सितम्बर 2022 को ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में वित्त मंत्री से मिला था तब उन्होंने जीएसटी समाप्त करने का आश्वासन दिया था। प्रतिनिधिमंडल मंडल में राजस्थान बीकानेर से अशोक वासवानी ( मोहन उद्योग ), मध्यप्रदेश से अनिल गुप्ता (मधुरम पल्सेस ), महाराष्ट्र अकोला से रुपेश राठी (आर आर उद्योग ), अनुग्रह जैन ( शिवम् एग्रो इंडस्ट्रीज, प्रचार मंत्री जबलपुर मध्य प्रदेश) ,लव गुप्ता (अपूर्व पल्सेस इंदौर) संस्था के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *