BikanerExclusiveIndia

अब ये ट्रेनें रद्द/आशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल रहेगी

0
(0)

*ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित

बीकानेर । बीकानेर मण्डल पर बीकानेर-रतनगढ/मेडता रोड रेलखण्ड के मध्य एलसी-264 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगी👇

*रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 04856, रतनगढ-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.12.22 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04855, बीकानेर-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04831, *बीकानेर-चूरू* स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 04790, बीकानेर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को रद्द रहेगी।

*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.12.22 को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रतनगढ स्टेशन तक संचालित होगी, अर्थात् यह रेल सेवा रतनगढ-बीकानेर स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा रतनगढ से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-रतनगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.12.22 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बीकानेर ईस्ट स्टेशन तक संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर ईस्ट-बीकानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 14718, हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.12.22 को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बीकानेर ईस्ट स्टेशन तक संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर ईस्ट-बीकानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.12.22 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा लालगढ स्टेशन तक संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा लालगढ-बीकानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा लालगढ से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-लालगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 👇

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 22997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.12.22 को झालावाड़ सिटी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर -चूरू-सादुलपुर-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.12.22 को अबोहर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया लालगढ-फलौदी होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को जैसलमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फलौदी-जोधपुर-मेडता रोड होकर संचालित होगी। 👇

*रीशड्यूल रेलसेवायें*

1. गाडी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.12.22 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply