BikanerExclusive

बड़ी खबर : बीकानेर नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा निलंबित

बीकानेर। बीकानेर नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा के ख़िलाफ़ शिकायत पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। गोपाल राम बिरदा, आर.ए.एस., आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर के विरूद्ध विभागीय जांच कार्यवाही प्रस्तावित है।

अतः राजस्थान सिविल सेवाऐं (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम-13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार गोपाल राम बिरदा, आर.ए.एस. आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करने के एतदद्वारा आदेश प्रदान करती है। संयुक्त शासन सचिव देवेन्द्र कुमार ने यहआदेश जारी कर बताया कि गोपाल राम बिरदा, आर.ए.एस., आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर का निलम्बन काल में मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर के कार्यालय में रहेगा।


जानकारी के मुताबिक आयुक्त गोपालाराम बिरदा को निलम्बित करने के मामले में व्यापारी के पक्ष में आज भाजपा और कांग्रेस के नेता लामबंद हुए थे । संजय जैन से मारपीट करने का आरोप लगा था। भाजपा नेता महावीर रांका, कांग्रेस नेता दिलीप बाँठिया, यशपाल गहलोत मौके पर मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने भी अनेक बार बिरदा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *