सिन्थेसिस में डिजिटल क्लासेज आज से
बीकानेर। लाॅकडाउन के चलते बीकानेर का लीडिंग कोचिंग संस्थान सिन्थेसिस 21 अप्रैल से डिजिटल क्लासेज शुरू करने जा रहा है।


संस्थान के पदाधिकारियों का कहना है
आशा है कि आप सभी सपरिवार घर में कुशल मंगल है! आप सभी का सिंथेसिस से कभी न कभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष जुडा़व रहा है। आपको जानकर ये प्रसन्नता होगी कि आज आपके सिंथेसिस का 14th Birthday हैं। आशा है कि आपका ये स्नेह सिंथेसिस पर ऐसे ही बना रहेगा। इस पुनीत अवसर पर सिंथेसिस लाॅकडाउन को ध्यान में रखते हुए डिजिटल क्लाशरुम की शुरुआत 21st April से करने जा रहा है। टीम सिंथेसिस की कोशिश है कि बीकानेर से भी बच्चों को नेशनल लेवल की आनलाइन कोचिंग मिले।
Regards,
Dr Shwet Goswami,
Mr M.K.Bajaj,
Mr Jethmal Suthar and whole team of Synthesis , Bikaner, Rajasthan