BikanerBusinessExclusive

शशि रत्नम के फेस बुक पेज पर लक्की ड्रा का लाइव प्रसारण 16 को

कारोबार में तकनीक से नवाचार, ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह

बीकानेर । यहां पुष्करणा स्टेडियम के पास, धर्म नगर द्वार के सामने ज्वैलरी आइटम्स के नवीन शो रूम शशि रत्नम के शुभारंभ अवसर पर निकाली गई स्कीम का लक्की ड्रॉ 16 दिसम्बर को निकाला जाएगा। इस ड्रॉ का शशि रत्नम के फेस बुक पेज और अमित व्यास की आईडी पर शाम 4 बजे लाइव प्रसारण किया जाएगा। कारोबार में तकनीक से नवाचार बीकानेर के ग्राहकों को काफी उत्साहजनक कदम लग रहा है। नये शो रूम शशि रत्नम के उत्पादों को लेकर कस्टमर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्राहकों को फर्म के उत्पादों की डिजाइन, गुणवत्ता व सर्विस बेहद रास आ रही हैं। फर्म के अमित व्यास ने बताया कि इस स्कीम के तहत 11 हजार की खरीद पर 5 सांत्वना पुरस्कार, 21 हजार से 31 हजार तक की खरीददारी पर तृतीय पुरस्कार, 31 हजार से ऊपर 51 हजार तक की खरीद पर द्वितीय पुरस्कार तथा 51 हजार से अधिक की खरीद पर प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। फर्म प्रमुख आदित्य व्यास ने बताया कि 16 दिसम्बर को दादी जी शशि व्यास की पुण्य तिथि है। इसी दिन यह शानदार लक्की ड्रॉ निकाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *