BikanerExclusiveSociety

विजय चंद डागा की स्मृति में डागा परिवार ने बनवाया रोट्रेक्ट पक्षी आवास ग्रह

संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया लोकार्पण

बीकानेर । रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं सचिव प्रिन्स करनाणी ने बताया कि विजय चंद डागा की पुण्य स्मृति में बीकानेर के समाजसेवी डागा परिवार के सौजन्य से वृद्घ जन ब्रह्मण पथ पर पक्षियों के लिए विशाल आशियाना बनवाया गया हैं।

प्रकल्प संयोजक गौरव मुन्धड़ा एवं सह संयोजक ललित स्वामी ने बताया की 11 मंज़िला पक्षी आवास ग्रह का लोकार्पण मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एवं विजय चंद डागा की धर्मपत्नी ललिता डागा के करकमलों द्वारा किया गया।

विशिष्ट अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रांतपाल राजेश चुरा ने भामाशाह मोहित डागा एवं रोहित डागा का इस नेक कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि किसी मनुष्य के घर का निर्माण करवाना पुण्य का काम हैं वही बेज़ुबान पक्षियों के घर का निर्माण करवाना महा पुण्य का काम हैं।

संभागीय आयुक्त ने डागा परिवार के सदस्यों से निवेदन किया कि वह बीकानेर शहर में अन्य जगहों पर भी इसी तरह के पक्षी आवास ग्रह का निर्माण कार्य करवाए और मोहित एवं रोहित डागा ने अपने पिता की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से दूसरा पक्षी आवास ग्रह निर्माण कार्य करवाने के लिए घोषणा की।

रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने वंदना डागा एवं अलका डागा और सम्पूर्ण डागा परिवार का इस प्रकल्प हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मेहुल पुरोहित, मयंक पुरोहित, सत्यम अग्रवाल, काव्य अग्रवाल, निपुण राठी, अंकित चाँड़क, मनोज सेनी, मनीष तापडिया, सुनील सारड़ा, आनंद पेडिवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

विदित रहे बीकानेर में युवाओं की संस्था रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य समाज सेवा के हर क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *