सेनेटरी नेपकिन निर्माण एवं प्रशिक्षण शिविर का तीसरा बैच आरंभ
बीकानेर/लूणकरनसर। सेनेटरी नेपकिन निर्माण और विपणन को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड एवं श्री गुरु जम्बेश्वर सेवा संस्थान, जयपुर द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षित किया जा रहा है। रविवार को कालू रोड स्थित शिव मंदिर (जाट धर्मशाला) में तीसरे फेज का प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। श्री गुरु जम्बेश्वर सेवा संस्थान के सचिव धर्मपाल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को रोझा, फूलदेसर, धीरेरा एवं बढ़ेरा गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री रमेश ताम्बिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन के बारे में जानकारी दी। धर्मपाल बिश्नोई ने बताया कि शिविर में तीस महिलाओं को पन्द्रह दिन तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें प्रशस्ती पत्र दिया जाएगा।