कल की अमृत भारत यात्रा के स्वागत लिए तैयार है बीकाणा
– विभिन्न मार्गों पर होगा सत्कार
– लक्ष्मीनाथ मन्दिर में होगी संगोष्ठी
बीकानेर। विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा अरुणाचल प्रदेश स्थित लोहित नदी पर भगवान परशुराम की 51 फ़ीट पंचधातु द्वारा निर्मित विशाल प्रतिमा की स्थापना के लिए सामाजिक समरस्ता का संदेश लेकर “अमृत भारत यात्रा” देश के विभिन्न राज्यों से होती हुई 12 दिसम्बर सोमवार को बीकानेर पहुंच रही है।
प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि परशुराम कुण्ड आमन्त्रण यात्रा रूट – उदयरामसर फांटा,गौतम सर्किल, विद्या निकेतन,गोपेश्वर चौराहा,लक्ष्मीनाथ मंदिर, आचार्यो का चौक, मोहता चौक, बारह गुवाड़ चौक, नत्थूसर गेट,गोकुल सर्किल, एम.एम ग्राउंड,जस्सूसर गेट,पारीक चौक, सोनगिरि कुआं, जोशीवाड़ा , कोटगेट बड़ा हनुमान मंदिर, शार्दूलसिंह सर्किल, पब्लिक पार्क से होते हुए तुलसी कुटीर तक रहेगा और यहीं पर यात्रा का समापन होगा।
शहर संयोजक जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रातः 10:30 बजे वैश्विक दौर में सामाजिक संगठनों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें संवित विमर्शानंद महाराज,महंत शिवबाड़ी मठ एवं आचार्य आत्माराम गुजराती, राष्ट्रीय महामंत्री, महर्षि नवल सम्प्रदाय पीठ नागौर के सानिध्य में मुख्य वक्ता पूर्व बैंक अधिकारी सामाजिक चिंतक श्याम मनोहर होंगे एवं पण्डित जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) की अध्यक्षता रहेगी।
प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि उदयरामसर फांटे पर सर्वसमाज के गणमान्य लोग अगवानी करेंगे जिसमे संत सरजू दास महाराज,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उदयरामसर सरपंच हेमन्त यादव,विप्र समाज के प्रतिनिधि अनिल कल्ला, विजय आचार्य, जेठानंद व्यास, विजय मोहन जोशी,गोकुल जोशी,नवरत्न व्यास,प्रदीप उपाध्याय, सुधा आचार्य, रामदयाल पंचारिया, सर्वसमाज के प्रतिनिधि में मोहन सुराणा, सुरेंद्र शेखावत,जगदीश सोंलकी,राजेश पंडित सहित विफा युवा प्रकोष्ठ के साथीगण मौजूद रहेंगे।
लक्ष्मी नाथ मंदिर की व्यवस्था प्रभारी पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी अपनी टीम सहित विफा महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी निभाएंगे। विफा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष त्रिलोकनारायन पुरोहित,विजय पाईवाल, राजू पारीक क्रोन्या,निशांत गौड़, अरुण कल्ला, गोपाल व्यास, गजेंद्र आचार्य,मुकेश सारस्वत मुकसा,विजय ओझा,श्रीप्रकाश उपाध्याय, राजा बाबू, हेमन्त शर्मा सहित पूरी युवा टीम सक्रिय भूमिका में है। राष्ट्रीय पर्यवेक्षक राधेश्याम सुरावत,जोन प्रभारी रमेशचन्द्र उपाध्याय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भवानी पाईवाल नोखा देशनोक से यात्रा में साथ रहेंगे।
यात्रा के स्वागत में रूट वाइज गणमान्य नागरिक, युवा प्रकोष्ठ, गुर्जर गोड समाज,शिव जाजड़ा, पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा, योगेश पुरोहित, पार्षद रामदयाल पंचारिया, आचार्य बटालियन, राजीव यूथ क्लब,परशुराम सेवा समिति,भाजपा नेता गोकुल जोशी,पार्षद दुर्गादास छगाणी,दामोदर जोशी,नवनीत पुरोहित, भाजपा नेता अविनाश जोशी,कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित, डेहरु माता मंदिर, कर्मचारी नेता महेश व्यास, सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ, पार्षद प्रदीप उपाध्याय, धनसुख सारस्वत, मुकेश ओझा,पूर्व पार्षद लक्ष्मण महाराज,नटवर पारीक, ललित पारीक, लालचन्द पुरोहित,पप्पू जोशी,रामस्वरूप हर्ष, व्यापार उद्योग मण्डल, पुजारी परिवार, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका,सरपंच हेमन्त यादव, भाजपा नेता मोहन सुराणा, एबीवीपी, छ:न्याति महासभा सहित अनेकों सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।