‘हमारा पैसा, हमारा हिसाब’ : 12 दिसम्बर को 31 ग्राम पंचायतों में होगी सोशल ऑडिट
*जिन ग्राम पंचायत में होगी ग्रामसभा वहां होगा श्रमिकों का अवकाश*
*’उन्हें करना होगा अगले अवकाश के दिन करना होगा काम*’
बीकानेर,11 दिसम्बर। राजस्थान सामाजिक लेखा परीक्षा एवं जवाबदेही पारदर्शिता सोसाइटी जयपुर के निर्देशानुसार ज़िले मेें 15 वां वित्त आयोग योजना, मिड डे मिल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व महात्मा गांधी नरेगा योजना में हुए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य चल रहा है।
ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि 5-11 दिसम्बर तक सत्यापन का कार्य चल रहा है। 12 दिसम्बर को इन 31 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के सफल आयोजन हेतु ग्राम सभा के दिन महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का अवकाश रहेगा तथा अगले गुरुवार को अवकाश के दिन श्रमिकों को कार्य दिया जाएगा ।
बीकानेर नरेगा लोकपाल किशोर सिंह पंचायत समितियों मेें शुक्रवार व शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्य करने वाली दल सदस्य के कार्य का निरीक्षण कर उन्हें पारदर्शिता और निडरता के साथ सामाजिक अंकेक्षण करने के निर्देश प्रदान किए।
सभी दल सदस्य अधिक से अधिक कार्यों का भौतिक सत्यापन का रिकॉर्ड निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक रूप से दें। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को सामाजिक अंकेक्षण दल सदस्यों को रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने एवं उनके सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिए है। उन्होंने इस कार्य का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर 12 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली 31 ग्राम पंचायतों में कोरम पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।