BikanerExclusiveSociety

जो काम निगम नहीं कर सका उसे टीम आवर फॉर नेशन ने कर दिखाया

0
(0)

बीकानेर । राजस्थानी के इतालवी सपूत डॉ पी एल तैस्सीतोरी      का समाधि स्थल लम्बे समय से उपेक्षित पड़ा था। जहां की सफाई का जिम्मा नगर निगम का था उसने वहां झांका तक नहीं। इस बीच रविवार को टीम ऑवर फॉर नेशन ने मायड़ के मोबिले सपूत की समाधी स्थल पर सफाई अभियान शुरू किया। वरना हालत ये थे की समाधि स्थल का मुख्य द्वार भी  झाड़ झंखाड़ के कारण खुलने की स्थिति में नहीं था। समाधि स्थल तक पहुँच पाना तो असंभव  था। बीकानेर के साहित्य्कार एवं  टीम ऑवर फॉर नेशन के 2 घंटे के श्रमदान ने समाधि स्थल की फ़िज़ा ही बदल कर रख दी। पहले समाधि तक पहुंचने का मार्ग साफ़  किया और फिर समाधि स्थल को 13 दिसंबर को होने वाले समारोह के लिए तैयार कर दिया। सीए सुधीश शर्मा के अनुसार राजस्थानी साहित्य के लिए इतना काम करने वाले व्यक्ति जिनका अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान किया जाता है उनकी समाधी का ये हाल देख काफी शर्मिंदगी महसूस हुई।

घर छुट्टी बिताने आए पुलिस निरीक्षक धर्म सिंह मीणा भी सफाई अभियान में शामिल हुए। वे टीम के साथ 2016 से ही जुड़े है एवं पदस्थापन प्रतापगढ़ होने पर इसी तरह का सफाई अभियान चला रहे है। मीणा का भारत माँ के जयकारे  के साथ  अभिनन्दन किया गया।
टीम ऑवर फॉर नेशन 2016 से ही स्वछता जागरूकता हेतु यह कार्य कर  रही है है। इसमें समाज का प्रबुद्ध वर्ग जुड़ा है। यहां किसी भी प्रकार का चंदा , दान या शुल्क नहीं लिया जाता। केवल श्रमदान का आह्वान किया जाता है। चूँकि चंदा, दान, शुल्क ,सहायता आदि से दूरी बनायीं गयी है अतः टीम किसी प्रकार के विज्ञापन या समारोह को आयोजित नहीं कर पाती।

आज के सफाई अभियान में सीए सुधीश शर्मा, सीए वसीम डॉ विशाल , डॉ फ़ारुक़ , डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ बृजेन्द्र त्रिपाठी , मानक  व्यास, बीएसएनएल  के एजीएम इन्दर सिंह , गुडा पावर प्लांट के वरुण झा , रेलवे से राम हंस मीणा , राजू ड्रेसर , एयू बैंक से शक्ति सिंह , राकेश गुज्जर , अरुण चम् , गजेंद्र सरीन , भवानी सिंह राजपुरोहित , नूरसर पावर प्लांट से कौशिक  जी , धर्मेश , प्रतापगढ़ के पुलिस अधिकारी धरम सिंह मीणा एवं मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ स्मृति संस्थान , बीकानेर के व्यास योगेश ‘राजस्थानी’, गोपाल पुरोहित व
आनंद ‘मस्ताना’शामिल थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply