जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है, जो खिलाड़ी…
बीकानेर । ” जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है, दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है, कोई हताश हो के बिखर जाता है. तो कोर्ड संघर्ष करके निखर जाता।”👇
यह पंक्तियां आज के हमारे आईसीएआई बीकानेर ब्रांच भवन में 15 दिवसीय चल रहे एडवांस आईटीटी और ओरियंटेशन कोर्स के विशेष सत्र के मुख्य अतिथि पंकज कुमार शर्मा पर बिल्कुल उपयुक्त बैठती है जोकि 6 बार पैरा तैराकी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड विजेता हे और राष्ट्रीय पेरा तैराकी प्रतियोगिता 2022 के कांस्य पदक विजेता है। अपने दोनों हाथ ना होने पर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार अपना संघर्ष जारी रखा और यह मुकाम हासिल किया।
ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने बताया हम 15 दिन की इन ट्रेनिंग्स में न केवल बच्चों को कोर्स के विविध विषयों का अध्ययन करवाते हैं बल्कि विशेष सत्र आयोजित करके विद्यार्थियों को समाज की असाधारण प्रतिभाओं से भी रूबरू करवाते हैं। इसी कड़ी में आज बीकानेर के पैरा तैराकी चैंपियन पंकज कुमार शर्मा व राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता मिलाप चोपड़ा से बच्चों का परिचय करवाया जो अत्यंत कठिन परिस्थितियों से उभर कर इस मुकाम को हासिल किया। कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, ब्रांच सचिव सीए हेतराम पूनिया, ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, ब्रांच सिकासा अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद व ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।