BikanerEducationExclusive

पाठ्यक्रम की दशा और दिशा पर बात करेंगे विशेषज्ञ, फिर होंगे बेहतरीन शिक्षा के प्रयास

डॉ तनवीर मालावत कॉलेज का रिसोर्स पर्सन समिट 11 को

बीकानेर । डॉ. तनवीर मालावत कॉलेज द्वारा बीकानेर के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ वर्तमान शिक्षा-दिशा व दशा विषय पर संवाद करने के 11 दिसम्बर को रिसोर्स पर्सन समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पाठ्यक्रम की दशा और दिशा पर विषय विशेषज्ञों से बात होगी और फिर इस बातचीत में जो निचोड़ आएगा वह सुदृढ़ पाठ्यक्रम को दिशा देगा। इस प्रकार बेहतरीन शिक्षा के प्रयास होंगे। रिडमलसर में जोधपुर बाइपास स्थित कॉलेज कैम्पस में अध्ययन की व्यवस्था रहेगी। वहीं सिटी ऑफिस व्यास कॉलोनी स्थित जीसस एंड मैरी स्कूल में रहेगा। पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए चैयरमेन डॉ तनवीर मालावत ने बताया कि समिट में शिक्षा समाज, खेल, व्यापार चिकित्सा, प्रोफेशनल सहित विभिन्न वर्ग के लोगों को रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया है जो कि वर्तमान शिक्षा-दिशा व दशा पर अपने विचार रखेंगे। डॉ. मालावत ने बताया कि इस समिट का मूल उद्देश्य नई शिक्षा नीति के अर्न्तगत वर्तमान शिक्षा में होने वाले परिवर्तन और उससे समाज में होने वाले परिर्वन के बारे में विस्तार से चर्चा करना है। रिसोर्स पर्सन समिट के कन्वीनर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस समिट में पैनल डिस्कशन के माध्यम से शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर रिसोर्स पर्सन अपने विचार रखेंगे। इस समिट में बीकानेर के स्कूल, महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों, सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले, उद्योग जगत, चिकित्सा व प्रोफेशनल सहित विभिन्न वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया। यह समिट 11 दिसम्बर को दोपहर 12:15 बजे स्थानीय जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित जीसस एंड मेरी स्कूल में आयोजित की जा रही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि डॉ. तनवीर मालावत पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से बीकानेर में कार्यरत है। ट्रस्ट द्वारा पूर्व में भी उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय के माध्यम से बीकानेर के युवाओं के लिए प्रयासरत रहा है। ट्रस्ट द्वारा डॉ. तनवीर मालावल कॉलेज को प्रारम्भ कर विज्ञान संकाय व कला संकाय के लिए युवाओं को स्कॉलरशिप के माध्यम से उच्च शिक्षा के उनके सपने को पूरा करने में सहायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *