निर्यातकों के लिए राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की सदस्यता अनिवार्य
बीकानेर, 5 दिसंबर। राज्य सरकार द्वारा निर्यात संबंधित संस्थागत विकास के लिए राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरइपीसी) का गठन किया गया है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैंण गोदारा ने बताया कि निर्यातकों को सहायता एवं सुविधा के लिए आरइपीसी की सदस्यता को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि योजनाओं का लाभ उठाने के अलावा देश से बाहर उत्पादों एवं सेवाओं के निर्यात के लिए आरइपीसी की सदस्यता व्यापारियों के लिए आवश्यक जानकारी के लिए लाभप्रद होगी। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरइपीसी) की सदस्यता www.repc.in पर ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।👇
*औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बुधवार को*
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा बुधवार को दोपहर 1 बजे से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित होगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि प्रशिक्षण में राजस्थान वित्त निगम, रीको एवं खादी बोर्ड से संबंधित विभागीय योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, बुनकर परिचय पत्र,आर्टिजन परिचय पत्र, उद्यम रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी जाएगी।