कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या
बीकानेर। राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कर दी गई। हत्याकांड आज सुबह सीकर के पीपराली में हुआ। सूत्रों के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र में राजू के घर के पास ही उसे गोली मारी गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद तनाव की आशंका के मद्देनजर सीकर पुलिस एक्टिव हैं। चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। राजू ठेहट गुट आनंदपाल गुट का एंटी गुट माना जाता है। इसी गुट ने आनंदपाल के राइट हैंड बलवीर बानूड़ा की हत्या उस वक्त की थी, जब वह बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद था। इस हत्याकांड के बाद आनंदपाल गुट व बलवीर परिवार की राजू पर नजर थी। पुलिस को इन्हीं पर शक है।
दूसरी तरफ बीकानेर के रोहित गोदारा के नाम से बने एक फेसबुक पेज़ पर हत्या के संबंध में स्टेटमेंट आया है। इसमें राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा(लॉरेंस विश्नोई ग्रुप) ने ली है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। बता दें कि रोहित कुछ समय पहले बीकानेर से फरार हो गया था। बाद में उसके साउथ अफ्रिका के एक देश में होने की सूचनाएं आईं। वहां पुलिस द्वारा रोहित को पकड़ने की बात भी सामने आई मगर पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह महज अफवाह थी। अभी रोहित कहां है यह पुलिस को पता नहीं है। वहीं राजू की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली यह पोस्ट रोहित ने की है या फर्जी है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।