BikanerExclusiveReligious

अमृत भारत रथ: परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का भव्य स्वागत करेगा सर्व समाज – भंवर पुरोहित

बीकानेर। विप्र फाउंडेशन की बैठक आज बोथरा कॉम्प्लेक्स स्थित प्रदेश कार्यलय में जिलाध्यक्ष नारायण पारीक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया।

प्रदेश कार्यक्रम संयोजक भँवर पुरोहित ने कहा की विप्र फाउंडेशन की कांचीपुरम से चली ऐतिहासिक परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश होते हुए बांसवाड़ा जिले के दानपुर से आगामी 12 दिसम्बर 2022 सोमवार को छोटी काशी बीकाणा में प्रवेश करेगी। इस दौरान बीकानेर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ नाथ जी मंदिर प्रांगण में सामाजिक समरसता के साथ सर्वसमाज से संवाद कार्यक्रम सहित देशनोक के प्रवास के बाद उदयरामसर चौराहा सीमा पर यात्रा की अगवानी करने बीकानेर विप्र समाज परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा भव्य स्वागत करेगा।

जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा का प्रथम स्वागत कार्यक्रम गंगाशहर स्थित गौतम चौक के बाद पूरे शहर भर में सर्वसमाज द्वारा स्वागत अभिनदंन के पश्चात तुलसी सर्किल पर समापन के बाद यात्रा श्री डूंगरगढ़ प्रस्थान करेगी।
महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यशोदा पारीक ने कहा कि मातृशक्ति इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी रहेगी जिसमें बड़ी संख्या में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहकर पर शहर अनेको कार्यक्रम निर्धारण के साथ संगठन बड़ी तैयारी में जुटा है।

विफा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट त्रिलोकनारायण पुरोहित ने कहा कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया जायेगा। परशुराम रथयात्रा को लेकर समाजजनों में अकल्पनीय उत्साह देखा जा रहा है।
यात्रा को सफल बनाने के लिए विप्र छात्र नेता कार्तिक नारायण जोशी,श्री प्रकास उपाध्याय (एसपी),गजेंद्र आचार्य,गोपालकृष्ण व्यास,गौरव आचार्य,वासुदेव ओझा,प्रियांशु टाक, कैलाश सारस्वत,सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीश सोलंकी,प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, शहर महामंत्री भवानी शंकर जाजड़ा,कैलाश सारस्वत, एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,सुमन पारीक,लक्ष्मी कश्यप द्वारा यात्रा को सफल बनाने के अलग अलग समितियों का गठन किया।

प्रदेश कार्यलय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया की बैठक में मजदूर विप्र नेता जगदीश शर्मा,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कल्ला,प्रदेश महामंत्री राजू पारीक क्रोन्या,निशांत गौड्,मुकेश सारस्वत,विजय ओझा आदि उपस्थित रह कर यात्रा की पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *