BikanerBusinessExclusive

‘56 भोग 2022’ फूड फेस्टिवल 9 से 11 तक जयपुर में

खाद्य पदार्थों एवं मसालों को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर बनाया जा सकेगा लोकप्रिय

बीकानेर, 30 नवम्बर। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा 9 से 11 दिसम्बर तक राजस्थान हाट जलमहल के सामने जयपुर में ’56 भोग 2022’ के नाम से फूड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा ।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और मसालों की उत्कृष्टता एवं क्षेत्रीय विविधता से स्थानीय लोगों, पर्यटकों एवं अन्य आगन्तुकों को जानकारी देने के उद्देश्य से उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, उद्योग एवं वाणिज्य, विभाग द्वारा 9 से 11 दिसम्बर तक होगा। 56 भोग – 2022 के नाम से फूड फेस्टिवल आयोजित होगा।👇

उन्होंने बताया कि विभाग की मंशा है कि राज्य के विविध व्यंजनों, खाद्य पदार्थों एवं मसालों को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाया जा सके। जिले के इच्छुक उद्यमी जो विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और मसालों में उत्कृष्टता रखते हैं तथा ’56 भोग 2022’ में अपनी निःशुल्क स्टॉल लगाने के लिए 02 दिसम्बर तक कार्यालय समय में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चौपड़ा कटला रानी बाजार, बीकानेर में व्यक्तिगत या फोन नम्बर 0151-2200325 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *