स्थानीय कारोबारी अपना बिजनेस देश के कोने कोने तक ले जा सकेंगे
जेबीएन व्यापारियों को उपलब्ध कराएगा प्लेटफार्म
बीकानेर । अब स्थानीय छोटे कारोबारी भी अपना बिजनेस देश के कोने कोने तक ले जा सकेंगे। इसके लिए JBN- JITO BUSINESS NETWORK व्यापारियों को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है जिसके माध्यम से व्यापारी को अपने व्यापार को बड़ा करने में मदद मिलती है। इस सम्बंध में बीकानेर निवासी बंगलुरु प्रवासी JITO (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) JBN APEX TEAM 22-24 के परामर्श संयोजक मनोज कोचर का बीकानेर आगमन पर जेबीएन की मीटिंग आयोजित की गई।
सीए अंकुश चोपड़ा के अनुसार आज की मीटिंग का एजेंडा बीकानेर के व्यापारियों को एक बड़ा प्लेटफार्म प्रदान करना था जिससे वह अपने माल एवं सेवाओं का आदान प्रदान उच्च स्तर पर कर सकें। अल्प अवधि सूचना के बावजूद आज की मीटिंग में बीकानेर के पूर्व महापौर एवं जीतो चैप्टर के वर्तमान अध्यक्ष नारायण चोपड़ा, चंपक मल सुराणा, अनंतवीर जैन, दिलीप छल्लानी, सिद्धार्थ सुराना, जय कांकरिया, सीए अभिनव बेद, आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा, शांतिलाल पुगलिया, विजय नव लखा, प्रशांत जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।