BikanerExclusive

कल आधे शहर में बिजली बंद, देखें अपना इलाका

बीकानेर राज्य विद्युत प्रसारण निगम पूगलरोड 132 केवी सब स्टेशन में उपकरणो के आवश्यक रख रखाव के लिए 28 नवंबर को विद्युत आपूर्ति सुबह सात बजे से सुबह 9 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान सोनगिरी कुंआ, दाउजी मंदिर रोड, तेलीवाड़ा, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, डूडी सिपाहीयों का मौहल्ला, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर, जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नैनों का मौहल्ला, प्रताप बस्ती के पास, चौखूंटी, सुभाष रोड, मघा राम कॉलोनी, आसानियों का चौक, प्रताप माल के पीछे, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया, एमपी कॉलोनी सेक्टर1 से 17, उन मण्डी, पूगल रोड ब्रिज, भीम नगर, रामपुरा बाई पास, काजरी फॉर्म हाउस. लालगढ स्टेशन, रामपुरा, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला, रेल्वे वर्क शॉप, नत्थुसर बास, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, पुष्करणा स्टेडियम, माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, लालगढ़ गुरूद्वारा, अंत्योदय नगर, जवाहर नगर, बंग्ला नगर, जैसलमेर रोड अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, एफसीआई गोदाम के पीछे, 33 केवी उपभोक्ता वाटर वर्क्स आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *