डूंगर कॉलेज की इंग्लिश लैंग्वेज लैब में ELTAI बीकानेर चैप्टर का उद्घाटन
बीकानेर । राजकीय डूँगर महाविद्यालय के अंग्रेज़ी भाषा प्रयोगशाला में ELTAI बीकानेर चैप्टर का उद्घाटन हुआ। संघठन के पीआरओ हेमंत रंगा ने बताया कि कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन महासचिव डॉ शशि कांत आचार्य द्वारा दिया गया। ELTAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय अरोड़ा द्वारा बीकानेर चैप्टर के सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं ELTAI के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

बीकानेर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ अविनाश जोधा द्वारा आगामी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ जीपी सिंह ने बीकानेर चैप्टर को शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं सभी सदस्यों को आने वाले समय में विभिन्न कार्यक्रम करवाने के लिए प्रेरित किया। बीकानेर चैप्टर की सरंक्षक डॉ सोनू शिवा एवं उपाध्यक्ष डॉ सुनील दत्त व्यास द्वारा सभी आये आगंतुकों एवं ऑनलाइन जुड़े सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में बीकानेर के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के अंग्रेज़ी शिक्षक भी शामिल हुए। कार्यक्रम के ऑनलाइन मोड में भी राज्य के विभिन्न जिलो से शिक्षक जुड़े। कार्यक्रम में संगठन के बीकानेर चैप्टर के डॉ मनीष महर्षि, डॉ हिमांशु कांडपाल, डॉ निलोफर कोहरी, डॉ उमकान्त व्यास, गजानंद व्यास, आदित्य जोशी,तृप्ति सोनी, डॉ परनीत जग्गी, विभिन्न संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में मंच संचालन संपत भादु द्वारा किया गया।