BikanerExclusiveSociety

इनकी आंखें देखती रहेगी

बीकानेर । पैंतीस वर्षीय निर्मल कुमार सांड पुत्र संतोक चंद सांड का 24 नवम्बर 2022 को देहावसान हो गया। दिवंगत निर्मल का मरणोपरांत नेत्रदान तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर श्री रतन नेत्र ज्योति संस्थान, बीकानेर के अशोक कोचर, बाबूलाल महात्मा एवं अरिहंत डागा का संपूर्ण सहयोग मिला। नेत्रदान संतोक चन्द सांड एवं पारिवारिक जन की सहमति से हुआ।

नेत्रदान के पश्चात श्री रतन नेत्र ज्योति संस्थान ने सरदार पटेल नेत्र कोष, बीकानेर को नेत्र सौंपे। यह जानकारी देते हुए टीम तेयुप, गंगाशहर के सहमंत्री ऋषभ लालाणी ने बताया कि नेत्रदान भरत गोलछा, विनीत बोथरा, महावीर फलोदिया की प्रेरणा से हुआ। इस सबके लिए तेयुप गंगाशहर की ओर से पारिवारिकजनों का साधुवाद जताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *