मुम्बई में 52 मीडियाकर्मी कोरोना पाॅजीटिव
मुम्बई। मुंबई में 52 मीडियाकर्मी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही पूरे महाराष्ट्र में समाचार पत्रों के वितरण पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार 171 पत्रकारों की जांच की गई जिसमें 52 मीडियाकर्मी कोरोना पाॅजीटिव मिलें। इनमें प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया दोनों से जुड़े पत्रकार व फोटोग्राफर शामिल हैं। सभी को क्वांरेंटाइन कर दिया गया है।
बहुत से लोगों ने बन्द किया अखबार मंगाना
जयपुर। शहर और प्रदेश के कई इलाकों के लोगो ने अपने हॉकरों को स्पस्ट तौर पर तब तक अखबार डालने के लिए मना कर दिया है जब तक वे स्क्रीनिंग टेस्ट का प्रमाणपत्र पेश नही करेंगे । लोगों ने साफ कर दिया है कि इस चेतावनी के बाद भी किसी व्यक्ति ने अखबार डालने की हिमाकत की तो ना केवल उसके बिल का भुगतान नही किया जाएगा बल्कि जबरन अखबार डालने (कोरोना सृजन का एक पुख्ता औजार) पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।
सूत्रों को लोगो ने बातचीत में बताया कि अखबार लेना या नही लेना उनकी मर्जी का मुद्दा है । कई बार मना करने के बाद भी अनेक लोग (हॉकर भी है या नही) अखबार फेंक कर पूरे मकान तथा अखबार पढ़ने वालों को संक्रमित कर रहे है । जोधपुर में हॉकरों के संक्रमित होने के बाद लोगो ने अपने घर/संस्थान में अखबार मंगाना बन्द कर दिया है ।