देश में कोरोना वायरस के 17,265 पॉजिटिव केस, अब तक 543 की मौत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़कर 17 हजार के पार पहुंच गए हैं। इसके अलावा तकरीबन साढ़े पांच सौ लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह जारी किए ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1553 नए मामले सामने आ चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17,265 हो गई है। 543 लोगों की वायरस के संक्रमण के चलते जान गई है। इससे पहले रविवार शाम को जारी किए गए पिछले आंकड़े में कोरोना मरीजों की संख्या 16116 थी। इसके अलावा 519 की मौत हुई थी।
राज्यों में कोरोना वायरस के मरीजों की स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र में 4203 मामले सामने आए हैं। अभी तक 223 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दिल्ली में 2003 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं। मरने वाले 45 हैं।