हमें केवल पढ़ाने दो – शिक्षक संघ शेखावत
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन बीकानेर में 25 से
बीकानेर । क्लास में जब शिक्षक पढ़ा रहा होता है तो उसी दौरान ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए दबाव डाला जाता है। तब बच्चों को पढ़ाएं या ट्रेनिंग लें। कभी कभी कहीं ड्यूटी तो कभी ट्रेनिंग योजनाओं का बोझ शिक्षकों पर डाल दिया जाता है। तब वह कैसे पढ़ाए? आज शिक्षक बेहद तनाव में हैं। हम कहते हैं कि हमें केवल पढ़ाने दो। हालात यह है कि प्रदेश की सरकारी स्कूलों में पूरे पद ही नहीं है। यह बात
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की गुरुवार को आर के भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पदाधिकारियों ने कही। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 59 वां दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन बीकानेर में होने जा रहा है। जिसमें प्रदेश भर के हजारों शिक्षक भागीदारी निभाएंगे। पत्रकारों को सम्मेलन की जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष महावीर सियाग ने बताया कि 25 व 26 नवम्बर को सादुल स्पोटर्स स्कूल में आयोजित इस सम्मेलन में प्रदेशभर से दस हजार के करीब शिक्षक शामिल होंगे। जो सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति राज्य में शिक्षकों पर अध्यापन,अन्य कार्यभार शिक्षा के निजीकरण और शिक्षकों के वेतन भत्तों में विसंगति सहित कई मुद्दों को लेकर मंथन करेंगे।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में नई शिक्षा नीति की कमियों,हमें केवल पढ़ाने दो,सरकार की ओर से बनाई जा रही नीतियों पर विषय विशेषज्ञ अपनी बातरखेंगे। सियाग ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान स्टेट एग्रो इडस्ट्री डवलममेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी व पूर्व गृहराज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल उपस्थित रहेंगे। बाहर से आने वाले शिक्षकों को सादुल स्पोटर्स स्कूल,महारानी स्कूल सहित अन्य स्थानों पर ठहराया जाएगा। इस दौरान तकनीकी सत्रों में मुख्य वक्ता के रूप में जेएनयू के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर सुरजीत मजूमदार देश में लागू की गई नई शिक्षा नीति के ड्राफ्ट तथा भारतीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा सरकारी नीतियों पर अपना व्याख्यान देंगे। सम्मेलन को लेकर तैयारियों पूरी कर ली गई है। पत्रकार वार्ता में महामंत्री उपेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, जिलाध्यक्ष भंवर पोटलिया, जिला मंत्री शिवशंकर गोदारा भी मौजूद रहे।