इस सिटी में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन
जयपुर। उदयपुर में आयकर विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो कारोबारी समूहों पर छापा मारा है। रियल एस्टेट सेक्टर में इन कारोबारी समूहों का बड़ा नाम है।
उदयपुर सहित कई जगहों पर कारोबार फैला है। आयकर विभाग 39 ठिकानों पर दबिश दे रहा है। इस पूरी कार्रवाई में 200 से अधिक आयकरकर्मी और पुलिस टीम में शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में काली कमाई और बेनामी संपति उजागर हो सकती है।

