BikanerEducationExclusive

सरकारी व निजी स्कूल ध्यान दें यू-डाइस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से देनी होगी ये जानकारियां

बीकानेर । बीकानेर एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यू-डाइस प्लस) की जिला स्तरीय कार्यशाला एडीपीसी समग्र शिक्षा के कार्यालय के सभागार में 21 नवम्बर को आयोजित की गई, जिसमें बीकानेर जिले के जिला स्तर व सभी ब्लॉक के डाईस प्रभारी व एमआईएस ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला का शुभारम्भ सुरेन्द्र सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा व गजानन्द सेवग, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, बीकानेर ने किया।

कार्यशाला में बीकानेर के जिला एमआईएस दामोदर भाटी ने कार्यशाला में पीपीटी का संचालन कर के यू-डाइस प्लस के बारे में समझाया। एपीसी कृष्ण मोहन शर्मा ने विद्यालयों के लिये यू-डाइस प्लस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि ब्लॉक स्तर पर समयबद्ध प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। कार्यक्रम अधिकारी और यू-डाईस प्रभारी कृष्ण कुमार शर्मा ने उपस्थित अतिथियों एवं सभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में धीरज पारीक, दिनेश जनागल, योगेश श्रीमाली व कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने भी भूमिका निभायी। समसा एडीपीसी गजानन्द सेवग ने बताया के यू-डाइस प्रभारी अधिकारी व कार्मिक यहां प्रशिक्षण लेने के बाद अपने ब्लॉक में समस्त संस्थाप्रधान / पीईईओ को इसकी जानकारी देंगे ताकि समय पर यू-डाइस प्लस पोर्टल पर डाटा अपलोड हो सके। –

यू-डाइस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से ऑनलाईन देनी होगी ये सभी जानकारियां – जिले के समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों की समस्त जानकारी यू-डाइस प्लस पर अपडेट करनी होगी ताकि कोई भी कही भी बैठकर स्कूल की स्थिति एवं संसाधन के बारे में ऑनलाईन जान सके। जिनमे स्कूल प्रोफाइल, श्रेणी, भाषा, आरटीआई, प्रबंधन, भौतिक सुविधाएं, उपकरण, आईसीटी व डिजिटल नवाचार, शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ की पूरी जानकारी नवीन प्रवेश, नामांकन, पुनः नामाकन बच्चों की सुविधाएं वार्षिक परीक्षा परिणाम बोर्ड परीक्षा परिणाम सरकारी व अनुदान प्राप्त करने वाले विद्यालयों मे मिली राशि व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी, विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्थाओं व पीजीआई इंडिकेटर की जानकारी व स्कूल के प्रमाणित आकड़े देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *