AdministrationBikanerExclusive

आमजन की सुविधा के लिए 12 मार्गों पर मैजिक ऑटो चलाना प्रस्तावित

0
(0)

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित

बीकानेर , 22 नवंबर । आमजन की सुविधा के लिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के तहत शहर में 12 रूट पर मैजिक ऑटो चलाया जाना प्रस्तावित किया गया है।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में 12 रूट पर मैजिक ऑटो चलाए जाने के प्रस्ताव को राज्य सरकार के स्तर पर अनुमोदित के लिए भिजवाने के निर्देश दिए गए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि ऐसे 12 मार्ग प्रस्तावित किए गए हैं। सरकार के स्तर पर इस प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद मैजिक ऑटो चलाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने शहर में ट्रैफिक लाइट रोड, सेफ्टी साइनेज, रिफ्लेक्टर लगाने ,सर्किल सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।

यह होंगे प्रस्तावित रूट
बैठक में फल मंडी से म्यूजियम सर्किल वाया पूगल फांटा भीमसेन सर्कल, म्यूजियम सर्किल से गोगा गेट सर्किल अंबेडकर सर्किल रानी बाजार, रेलवे स्टेशन से उदयरामसर वाया स्टेशन रोड गोगा गेट सर्किल कोचर सर्किल नया बस स्टैंड भीनासर, रेलवे स्टेशन से सुजानदेसर वाया स्टेशन रोड गोगा गेट कोचर सर्किल महावीर चौक मैन बाजार गंगाशहर, म्यूजियम सर्किल से वृंदावन एंक्लेव वाय डूंगर कॉलेज सोफिया स्कूल उदासर फंटा हल्दीराम प्याऊ वैष्णो धाम, म्यूजियम सर्किल से रिडमलसर वाया डूंगर कॉलेज सोफिया स्कूल उदासर फाटा हल्दीराम प्याऊ सागर, म्यूजियम सर्किल से शिव बाड़ी गांव वाया पंचशती सर्किल जांभोजी सर्कल व्यास कॉलोनी सर्किल शिवबाड़ी सर्किल, म्यूजियम सर्किल से पवनपुरी दक्षिण विस्तार वाया पूर्ण सिंह सर्किल ब्रह्मकुमारी आश्रम मेडिकल कॉलेज सर्किल बीकानेर नर्सिंग होम नागणेची जी मंदिर, रेलवे स्टेशन से जस्सूसर गेट वाया लाल जी होटल राजीव गांधी मार्ग जेल रोड, कोटगेट के दो पीर दाऊजी मंदिर सोनागिरी कुआं,डागा चौक, , जस्सूसर गेट से शार्दुल सिंह सर्किल वाया चौखूंटी रोशनी घर चौराहा फड़ बाजार हेड पोस्ट ऑफिस पुराना बस स्टैंड, शार्दुल सिंह सर्किल से कृषि महाविद्यालय वाया जूनागढ़ नगर निगम तीर्थम भीमसेन सर्किल रोडवेज बस स्टैंड प्राइवेट बस स्टैंड आरएसी पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल तथा कृषि विश्वविद्यालय तथा हल्दीराम प्याऊ से सार्दुल सिंह सर्किल वाया सोफिया स्कूल एलआईसी ऑफिस पंचायत समिति संगलपुरा डूंगर कॉलेज म्यूजियम सर्किल दुर्गादास सर्किल अमन हॉस्पिटल पब्लिक पार्क ब्रांच कोर्ट डिस्पेंसरी जूनागढ़ कुंजगेट तक छोटे यात्री वाहनों के लिए नए मार्ग खोले जाने के प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया ।

सड़क किनारे निर्माण सामग्री मिली तो होगी कार्यवाही
संभागीय आयुक्त ने कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए निर्माण सामग्री का कोई वाहन शहर में नहीं आए, यह सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि यदि सड़क किनारे निर्माण सामग्री पाई गई तो निगम और परिवहन विभाग जब्ती की कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री का विक्रय केवल पत्थरमंडी में ही अनुमत है। इसका उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहर के सभी मैरिज गार्डन को अपने यहां पार्किंग के लिए व्यवस्था करनी होगी। संभागीय आयुक्त ने शहर की समस्त मुख्य सड़कों पर रिफ्लेक्टर और ब्लिंकर लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न सड़कों व चौराहों पर ठेले ना लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष कार्यवाही करें।

संभागीय आयुक्त ने निराश्रित पशुओं की धरपकड़ अभियान में गति लाने के लिए निगम आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि फड़ बाजार और मुख्य बाजार की सड़कों पर निराश्रित पशु ना मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
चौराहा सौंदर्यकरण की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिन निजी संस्थानों को चौराहे दिए गए हैं, उनसे फूलों के पौधे लगवना सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि महात्मा गांधी सड़क पर ट्रैफिक जाम नहीं हो तथा वन वे व्यवस्था सुगमता पूर्वक जारी रहे, इसके लिए सड़क पर किसी भी स्थिति में पार्किंग ना हो, ट्रैफिक पुलिस इसे सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जुगल माथुर, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply