वनवासी या आदिवासी बंधुओं को परिषद में जोड़ करें सहयोग- बंसल
*बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई*
बीकानेर। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की बीकानेर महानगर इकाई द्वारा शनिवार देर रात जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई।
जयंती समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. श्रीराम ने बताया कि हमें बिरसा मुंडा के धर्मांतरण विरोधी अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए एवं उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर आदिवासी बंधुओं को ऊपर उठाने हेतु हमें अपना हाथ बढ़ाना चाहिए। साथ ही साथ परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
परिषद अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि यह हम सब का नैतिक दायित्व है कि हम अपने अभावग्रस्त वनवासी भाई का सहयोग करें उसे अपने बराबर लाकर खड़ा करें। हम अपने आसपास जो भी वनवासी या आदिवासी बंधु शिक्षा हेतु या नौकरी हेतु बीकानेर आए हुए हैं उन्हें परिषद में जोड़ें एंव उनका हर संभव सहयोग करें ।
परिषद सरंक्षण तोलाराम लाट ने बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला और छोटा नागपुर क्षेत्र जो बिरसा मुंडा की कर्म भूमि रही है वहां उन्हें किस प्रकार से भगवान के रूप में पूजा जाता है व आज भी उनकी गौरव गाथाएं गाई जाती हैं के बारे में बताया एवं साथ ही केंद्र सरकार द्वारा बिरसा मुंडा जयंती को आदिवासी गौरव दिवस घोषित किए जाने पर आभार व्यक्त किया।
राजेंद्र शर्मा द्वारा मंच का संचालन किया गया व बिरसा मुंडा जी की जीवनी पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं आगंतुक अतिथि व सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।