यदि आप इन ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो पढ़ें पूरी खबर क्योंकि ये गाड़ियां रद्द रहेंगी
*छोटा गुढ़ा स्टेशन हाल्ट स्टेशन से बनेगा क्रॉसिंग स्टेशन*
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)
बीकानेर । रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर–रींगस रेलखंड पर स्थित छोटा गुढ़ा स्टेशन को हाल्ट स्टेशन से क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तन किया जा रहा है इस कारण इस खंड पर रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेल सेवाएं रद्द रहेंगी:–
1. गाड़ी संख्या 09603, जयपुर– लोहारू स्पेशल दिनांक 22.11.22 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 09604, लोहारू –जयपुर स्पेशल दिनांक 23.11.22 को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14705, भिवानी– ढहर का बालाजी रेल सेवा दिनांक 22.11.22 को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 14706, ढहर का बालाजी– भिवानी रेल सेवा दिनांक 22.11.22 को रद्द रहेगी। ये ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द 👇
रि-शेड्यूल रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 16312, कोच्चुवेली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19.11.22 व 26.11.22 को कोच्चुवली से 90 मिनट तथा दिनांक 03.12.22 को 85 मिनट देरी से रवाना होगी।
आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 16311, श्रीगंगानगर-कोच्चुवेली रेलसेवा दिनांक 06.12.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कोल्लम तक संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा कोल्लम-कोच्चुवेली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।