दो दिन के टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे को हुई लाखों रुपए की आय
बीकानेर । उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए टिकट चेकिंग अभियान बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार 16 नवम्बर को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना के नेतृत्व में की गई चेकिंग में सादुलपुर को बेस रख कर बीकानेर-सूरतगढ़- हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर -सिरसा -भिवानी -रेवाड़ी रेलमार्ग पर टिकट चेकिंग की गई।
रैना ने बताया कि बुधवार को 15909 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 04790 बीकानेर- रेवाड़ी एक्सप्रेस , 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर एक्सप्रेस, 14897 ऋषिकेश- बाड़मेर एक्सप्रेस, 12403 प्रयागराज -बीकानेर एक्सप्रेस, 14826 जयपुर -हिसार एक्सप्रेस, 14086 सिरसा-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, 04787 भिवानी-रेवाड़ी एक्सप्रेस,22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला -भगत की कोठी एक्सप्रेस, 22471 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस सहित कुल 26 ट्रेनों में चेकिंग की गई। इस चेकिंग में कुल 296 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 97,990/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ।
इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ रेवाड़ी, भिवानी, सिरसा, श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़, और सूरतगढ़ के टिकट चेकिंग दस्ते के कुल 17 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। इस तरह दो दिन के टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे को कुल 2,07, 425/- रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।