बीकानेर गौशाला संघ ने जारी किया जिले की गौशालाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम
पशुपालन विभाग करेगा सहयोग
बीकानेर। बीकानेर गौशाला संघ ने जिले की समस्त गौशालाओं के लिए प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम जारी किया है। संघ की आज हुई बैठक में संघ के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना ने बताया कि बीकानेर गोशाला संघ द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से गौशाला संचालकों का एक दिवसीय मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिले के सभी गौशाला संचालक तहसील के अनुसार संबंधित तिथि और स्थान पर पधार कर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण आवश्यक रूप से लें। यह मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण आगामी अनुदान, गौशाला प्रबंधन, गोशाला संचालन आदि विषयों को लेकर दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में सभी नई पुरानी गौशालाओं के सदस्य सादर आमंत्रित हैं और जो नई को गौशाला खोलना चाहते हैं अथवा जिन नई गौशाला का पंजीयन हुआ है वह भी इस महती बैठक में सादर आमंत्रित हैं। इस प्रशिक्षण में विशेषकर गौशाला के अध्यक्ष मंत्री उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष व प्रबंधक अथवा जो नियुक्त व्यक्ति है, उन्हें प्रशिक्षण व मार्गदर्शित किया जाएगा।
इस अवसर पर संगठन के महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि वर्तमान में 5 महीने के अनुदान के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है 01 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक का समय तय किया गया है। इस अनुदान को कैसे लिया जाए, नई गौशाला अनुदान में कैसे सम्मिलित हो सकती हैं और क्या-क्या समस्याएं आएगी, उनका समाधान क्या रहेगा, अनुदान का प्रारूप क्या रहेगा, उन सभी विषय पर गोपालन विभाग वह संगठन के वरिष्ठ सदस्य हमारा मार्गदर्शन करेंगे।
*प्रशिक्षण कार्यक्रम तिथि, समय व स्थान इस प्रकार रहेगा👇
1.दिनांक- 20 नवंबर 2022 बीकानेर तहसील क्षेत्र के गौशाला संचालक की बैठक, केसर देसर गौशाला, ग्राम केसर देसर जाटान प्रातः 11:00 बजे।
2.दिनांक 26 नवंबर 2022
नोखा तहसील क्षेत्र की गौशाला की बैठक झाड़ेली गौशाला प्रातः 11:00 ग्राम झाड़ेली नोखा।
3.27 नवंबर 2022 श्री डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के गौशालाओं की बैठक बापेउ गौशाला, ग्राम बापेउ श्री डूंगरगढ़ प्रातः 11:00 बजे।
4.03 दिसंबर 2022 लूणकरणसर तहसील क्षेत्र की गौशालाओं की बैठक रोझा गौशाला, ग्राम रोझा तहसील लूणकरणसर प्रातः 11:00 बजे।
5.10 दिसंबर कोलायत बज्जू तहसील क्षेत्र के गौशालाओं की बैठक श्री कोलायत जी गौशाला कोलायत प्रातः 11:00 बजे।
6.11 दिसंबर 2022 खाजूवाला पुगल छतरगढ़ तहसील क्षेत्र की गौशाला की बैठक श्री कृष्ण गौशाला राजस्थान गोसेवा संघ खाजूवाला प्रातः 11:00 बजे।
आज की बैठक में संगठन के महेंद्र सिंह, हनुमान चौधरी, प्रयाग चांडक, मालाराम बापेउ, प्रेम गोदारा, पन्नालाल, भैराराम, प्रेम सिंह, चांदवीरसिंह, जुगल पारीक, बलदेव दास भदानी, शंकर, सुनील व्यास, सत्यनारायण स्वामी, सुरेश कुमार जोशी, बाबूलाल जोशी, दाऊलाल तावनियां, मोहन राम साध आदि ने भाग लिया।