मूक-बधिर बालक-बालिकाओं ने किया नाल सिविल एयरपोर्ट का भ्रमण
बीकानेर(नाल) । एयरपोर्ट डायरेक्टर सांवरमल सिंगारिया ने कहाँ की शिक्षा के साथ साथ बच्चों को बड़े बड़े सपने दिखाओ उनकी सोच बड़ी होनी चाहिए। एयर पोर्ट के उप सुरक्षा अधिकारी सुंदरलाल सब इंस्पेक्टर ने कहाँ हम संस्थान के लिए जरुर सहयोग करेंगे।
संस्थान प्रधान जेठा राम ने बताया कि हम इन बच्चों को शिक्षा देने से पहले भ्रमण करवाते है क्योंकि ये भ्रमण के दौरान अच्छे से सीखते है। माह में एक या दो भ्रमण जरूर होते है। दिव्यांग सेवा संस्थान 2016 से दिव्यांग बच्चों के कल्याण हेतु कार्य कर रही हैं। गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर में है। वर्तमान 50 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। 5 मूक बधिर बच्चे जॉब कर रहे। सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग, मेहंदी, ब्यूटीपार्लर, खेल आदि पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हमारा उद्देश्य बच्चों को रोजगार की तरफ ले जाना।
कार्यक्रम में टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव, सुरछा अधिकारी पंकज सैनी, अनिल शुक्ला , नाल के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी सुमन शर्मा आदि मौजूद थे। ,इस अवसर पर करीब 50 बचो ने उत्साह पूर्वक हवाई जहाज को देखा,जो बच्चे बोल व सुन नही सकते थे उन्होंने इशारो में बताया कि हमे यहां आकर अच्छा लगा इस अवसर पर बच्चों को एयर पोर्ट की तरफ से उपहार स्वरूप टॉफी व अन्य सामग्री नाल एयर पोर्ट के निदेशक सावर मल सिंगारिया ने प्रदान की।