AdministrationBikanerExclusive

बीकानेर में यह 5 किलोमीटर लंबी सड़क हो जाएगी सिक्स लेन

*जिला कलेक्टर ने किया सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का अवलोकन*

बीकानेर, 13 नवंबर। जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने रविवार को म्यूज़ियम सर्कल से हल्दीराम प्याऊ तक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत यूआईटी द्वारा लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क को 4 लेन से सिक्स लेन बनाया जा रहा है। इस पर लगभग 17.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे तथा कार्य उपरांत यह सड़क दोनों ओर से कुल 7 मीटर और अधिक चौड़ी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क का डामरीकरण का कार्य रविवार को प्रारंभ हुआ। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए इसे समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह सड़क चौड़ी होने से रह राहगीरों को सहूलियत होगी और ट्रैफिक का दवाब कम होगा। इस दौरान नगर विकास न्यास के सहायक अभियंता भव्यदीप, अहसान अली और अलका कुरड़िया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *