के डी अस्पताल अहमदाबाद की तर्ज पर बने बीकानेर में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग : कन्हैयालाल मूंधड़ा
मेडिसिन विंग की प्रोजेक्ट लागत बढ़ाकर 60 करोड़ की
बीकानेर । किसी भी सरकारी अस्पताल की साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने में अस्पताल प्रशासन के कुशल मैनेजमेंट का महत्त्वपूर्ण योगदान है । यह शब्द श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा ने के.डी. अस्पताल अहमदाबाद की विजिट करते हुए कहे । मूंधड़ा ने ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया को बताया कि के.डी. अस्पताल की सफाई, सुरक्षा एवं स्टाफ प्रबंधन की व्यवस्था की तर्ज पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग की व्यवस्थाओं को स्वरूप देने की कोशिश की जाए । जब कोई रोगी अस्पताल में आता है तो अस्पताल की साफ सफाई, स्टाफ के सहयोगी रवैये से ही खुद को आधा स्वस्थ महसूस करने लगता है ।
के.डी. अस्पताल के सीओओ पार्थ देसाई ने अस्पताल का पूर्ण निरीक्षण करवाते हुए बताया कि वर्तमान में के.डी. अस्पताल में किडनी एवं लीवर ट्रांसप्लांट की भी पूरी व्यवस्थाओं के साथ साथ लगभग सभी प्रकार की गहन एवं साधारण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध है । 300 बैडेड इस अस्पताल में मैनेजमेंट, सुरक्षा एवं अस्पताल स्टाफ का महत्त्वपूर्ण योगदान है । साथ ही बीकानेर में बनने वाली मेडिसिन विंग निश्चय ही बीकानेर संभाग के रोगियों के लिए हितकर होगी ।
अस्पताल प्रशासन से जुड़े केतन शाह ने बताया कि मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा पूर्व में बीकानेर के घुटना रोगियों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण करवाया गया जिसमें अस्पताल द्वारा अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी गयी । अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गयी सेवाओं का ही यह नतीजा है कि आज वर्तमान में बीकानेर से घुटना एवं स्पाइन संबधी अनेक रोगी इलाज के लिए के.डी. अस्पताल अहमदाबाद आने लगे हैं ।
ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पीबीएम में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग की पूर्व में प्रोजेक्ट की लागत 22 करोड़ रुपये थी जिसमें 2 लाख 3 हजार 145 स्क्वेयर फुट क्षेत्र में निर्माण होना था बाद में आवश्यकताओं एवं मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट लागत को बढ़ाकर 60 करोड़ रुपए कर दिया गया है और इस विंग में एक फ्लोर की और बढ़ोतरी करते हुए अब 2 लाख 75 हजार स्कवेयर फुट का निर्माण क्षेत्र हो गया है ।
इस अवसर पर अहमदाबाद के भंवरलाल झंवर, श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा, ज्यूपिटर कंस्ट्रक्शन के शैलेन्द्र यादव, अस्पताल प्रशासन के केतन शाह आदि मौजूद रहे।