BikanerBusinessExclusive

फेस्टिव सीजन में घर घर पहुंचे बंसल ग्रुप के उपहार – सुशील बंसल

– *बंसल बाजार में निकाले लक्की ड्रॉ*
– *निश्चित उपहार पाकर खुश हुए ग्राहक*

– *इन अंकों वाले कूपन पर निकले लक्की ड्रॉ*

बीकानेर। बसंल ग्रुप की दीपावली निश्चित उपहार योजना के तहत शुक्रवार को पंचशती सर्किल स्थित बंसल बाजार में लक्की ड्रॉ निकाला गया। बंसल ग्रुप के प्रमुख सुशील बंसल ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि हर साल फेस्टिव सीजन में घर घर बसंल ग्रुप के उपहार पहुंचे। साथ ही लक्की ड्रॉ के माध्यम से बड़े गिफ्ट भी ग्राहकों के घर पहुंचे और उन्हें अपना लक आजमाने का मौका मिले। बंसल ने बताया कि इस योजना में 22 सितम्बर से 4 नवम्बर तक की खरीद पर निश्चित उपहार ग्राहकों को दिए गए। निश्चित उपहार योजना में ग्राहक उपहार पाकर खुश नजर आए। इसमें एक हजार रूपए की खरीद पर ग्राहकों को एक कूपन दिया गया। इसमें 5 कूपन पर एक इंस्टा हैंड ब्लैंडर, 10 कूपन पर ड्राई आयरन, 20 कूपन पर दस लीटर का वाटर केम्पर, 40 कूपन पर दो जार सहित मिक्सर ग्राइंडर व 60 कूपन पर केन स्टार का जूसर मिक्सर हाथों हाथ उपहार ग्राहकों को दिए गए।

वहीं आज 11 नवम्बर को एक कूपन पर एक बम्पर लक्की ड्रॉ निकाला गया। इसमें फर्स्ट प्राइज में 7 किलो फ्रंट लोड एलजी की वॉशिंग मशीन, सैकंड प्राइज में चार लक्की ग्राहकों को केनस्टार 20 लीटर का कन्वेंशन माइक्रोवेव, थर्ड प्राइज में 40 ग्राहकों को नायासा का दस लीटर का वाटर केम्पर व फोर्थ प्राइस में 400 लक्की ग्राहकों को इंस्टा हैंड ब्लेंडर दिए गए। लक्की ड्रॉ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल के एमडी राहुल यादव ने ग्राहकों की मौजूदगी में लक्की ड्रॉ निकाले। इसमें कार्यक्रम में मौजूद ग्राहकों के बच्चों का सहयोग लिया गया।

सुशील बसंल ने बताया कि लक्की ड्रॉ में कूपन नम्बर 21527 के प्रथम प्राइस निकला। वहीं जिन ग्राहकों के कूपन में अंतिम चार अंक 1527 हैं उनकें दूसरा, जिनके कूपन में अंतिम तीन अंक 527 हैं उनकें तीसरा व जिनके कूपन में अंतिम दो अंक 27 हैं उनके चौथा पुरस्कार निकला है। कार्यक्रम में ध्रुव बंसल, राजेश बंसल, निखिल बंसल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *