BikanerExclusiveSocietySports

मिशन साहसी : चुन्नी, सेफ्टी पिन व हेयर पिन से लड़कियां स्वयं की कर सकेंगी सुरक्षा

एबीवीपी का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आज से

बीकानेर। अब चुन्नी, सेफ्टी पिन व हेयर पिन से लड़कियां स्वयं की सुरक्षा कर सकतीं हैं। यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित महाछात्रा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर मिशन साहसी को लेकर बुधवार को धरणीधर ऑडिटोरियम में विभाग संगठन मंत्री पूनम ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि छात्राओं को न केवल शारीरिक तौर पर बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए जिसके लिए परिषद पूर्व से ही संकल्पबद्ध है। इसी उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए मिशन साहसी का आयोजन बीकानेर महानगर की प्रत्येक स्कूल व महाविद्यालय में करवाया जा रहा है। जिसमें 11 से 17 नवम्बर तक सभी शिक्षण संस्थाओं में ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी व 18 नवम्बर को सामूहिक प्रदर्शन रेलवे ग्राउंड में किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान 2000 छात्राओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तय किया गया है। इस दौरान मोहित जाजड़ा, गोपाल व्यास, ख़ुशबू मारू, गौरीशंकर जोशी, पूनम मेड़तिया, शुभम आचार्य, श्याम सिंह बीका, निर्मल जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। नीचे दिए गए लिंक को कॉपी कर गुगल सर्च करें और देखें वीडियो https://youtu.be/ipc_Scc_Qmc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *