BikanerEducationExclusiveSports

66वीं जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में आरएसवी का वर्चस्व

0
(0)

बीकानेर । शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर आयोजित स्कूली विद्यार्थियों की खेल प्रतियोगिताओं में आर एस वी के विद्यार्थियों ने अपना परचम फहराया है। अभी तक आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता में आरएसवी के विद्यार्थियों ने टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के 19 वर्ष तक के छात्र वर्ग में केशव विद्यापीठ नापासर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

शतरंज में भी टीम प्रतियोगिताओं में छात्र तथा छात्रा दोनों वर्गों में विद्यालय ने उपविजेता का खिताब प्राप्त किया है। 19 वर्ष आयु वर्ग में विद्यालय की छात्रा खुशी राठौर ने भी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उपविजेता का खिताब प्राप्त किया है। कुडो मै 17 वर्ष तक आयु वर्ग में विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र विशाल उत्तम तथा कक्षा 10th के विद्यार्थी सुशांत अग्रवाल ने स्वर्ण पदक तथा कक्षा सात की छात्रा गुंजन भोजक ने रजत पदक प्राप्त किया है। छात्र वर्ग में 19 वर्ष आयु वर्ग की तैराकी प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 11 के विद्यार्थी मृगेंद्र सिंह राठौड़ तथा कक्षा 12 के विद्यार्थी यशवर्धन सिंह राठौड़ ने रजत पदक प्राप्त किया है।

19 वर्ष तक आयु वर्ग में छात्रों की फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है जबकि 17 वर्ष आयु वर्ग में बॉल बैडमिंटन छात्रा वर्ग में विद्यालय की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया तथा आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को समस्त खेलों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया तथा इन परिणामों को विद्यालय में संचालित निशुल्क खेल अकादमी के प्रशिक्षण तथा विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम बताया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply