खेलों का शारीरिक एवं मानसिक विकास में अहम योगदान : आदित्य स्वामी
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय ‘स्पोर्ट्स डे’ के दूसरे दिन मिडल विंग के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने इन खेलों में भाग लिया। आज दूसरे दिन दिन खेलों के आरंभ में मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण तुगारिया न्यूरो सर्जन, अर्चना भाटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, रोहित किराडू तथा शशि किला किराडू असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सुशोभित किया तथा विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक फ्लावर ड्रिल का प्रदर्शन दर्शनीय रहा । इसके पश्चात कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में बालक और बालिकाओं की रिले रेस , आउट ऑफ शॉपिंग, नीलिंग एंड स्क्वार्टिंग रेस, ट्रेजर हंट, बैकपैक, हर्डल रेस, बैलेंस इन द बैलून रेस, थ्री लेग रेस, सिंगल लेग रेस, फोर लेग रेस, कॉक फाइटिंग, हंड्रेड मीटर रेस का विभिन्न आयु वर्ग में आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्वर्ण पदक रजत पदक और कांस्य पदक प्रदान किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए टैगोर हाउस को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों में खेल भावना को बहुत महत्वपूर्ण बताया तथा खेलों को शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का खेलों में भाग लेना अपने आप में उत्साहवर्धक है। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स तथा स्काउट्स और गाइड अपने शानदार और लयबद्ध मार्च पास्ट से दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों को विद्यालय समूह के सीईओ आदित्य स्वामी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अभिभावकों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों के माता-पिता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा पुरस्कार प्राप्त किए। आरएसवी स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका मिडिल विंग कोऑर्डिनेटर अंजुम भाटी, एकेडमिक डायरेक्टर हरिप्रिया धानी, प्राइमरी विंग डायरेक्टर अंबिका ने निभाई। ऋतु शर्मा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।