गांव देसलसर पुरोहितान में लगा कर्फ्यू
बीकानेर। बीकानेर जिले की नोखा तहसील के गांव देसलसर पुरोहितान में नोखा प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। बता दे कि यहां रविवार सुबह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निषेधाज्ञा जारी की है। ताकि गांव में कोरोना संक्रमण का फैलाव ना हो।
सरकारी स्कूल में लगाया कैम्प,
एसडीएम रमेशदेव, सीओ नेमसिंह चौहान, सीआई अरविंद सिंह, पाँचू एसएचओ जसवीर कुमार मौके पर मौजूद हैं।
गांव में प्रवेश के सभी रास्ते पुलिस ने सील करके जाब्ता लगा रखा है। तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, ब्लाक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज भी मौके पर हैं।
बता दें, उपखंड के देसलसर गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद
उपखंड मजिस्ट्रेट ने गांव में धारा 144 के तहत लगाए अनेक प्रतिबंध लगा दिए हैं। एसडीएम रमेशदेव ने आदेश जारी किए।
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया है। विधायक बिहारी लाल बिश्नोई भी देसलसर पहुंच गए हैं।एक बस, दो एम्बुलेंस से 31 लोगों को बीकानेर के लिए रवाना किया गया है।