BikanerBusinessExclusive

इस एग्रो एजेंसी में अनियमितता पाए जाने पर की कार्रवाई

*कृषि आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किए गए निरीक्षण*

बीकानेर 4 नवंबर। किसानों को उच्च गुणवत्ता के कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग की टीम द्वारा जिले के विभिन्न कृषि आदान विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई।
उपनिदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी ने बताया कि निरीक्षण में किसान एग्रो एजेंसी में अनियमितता पाए जाने पर बीज व कीटनाशकों की बिक्री पर दस दिन की रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। साथ ही रबी सीजन के बीजों की गुणवत्ता जांच हेतु 6 नमूने भी लिए गए।

उन्होंने बताया कि संयुक्त निदेशक कृषि नवल किशोर शर्मा तथा शिवराज जांगिड़ के नेतृत्व में दो दिन तक चले इस निरीक्षण अभियान के दौरान किसानों को समय पर उर्वरकों की उपलब्धता, संबंधित रिकॉर्ड संधारण के लिए निर्देश देते हुए किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई। निरीक्षण में कई आदान विक्रेताओं के यहां कमियां पाए जाने पर नोटिस भी जारी किए गए।

चौधरी ने बताया कि टीम द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चारभुजा सीड्स , जूनागढ़ किले के पीछे स्थित अग्रसेन एग्रो सेल्स कॉर्पाेरेशन व कृषि मंडी स्थित श्री खाद भंडार, गाट एग्रो एजेंसी, जय दयाल एग्रो पर बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी नमूने लेकर अनियमितता पाए जाने पर बिक्री की रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। निरीक्षण दल में सहायक निदेशक कृषि विस्तार अमर सिंह गिल तथा कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र बोस विश्नोई, राजेश कुमार गोदारा, भैराराम गोदारा,धन्ना राम बरड सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *