भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर)- भिवानी रेलसेवा का शुभारंभ, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीकानेर । भिवानी और ढेहर का बालाजी ( जयपुर) के बीच नई रेलसेवा ट्रेन संख्या 14705/14706 भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-भिवानी एक्सप्रेस का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन संख्या 04705 भिवानी -ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस को भिवानी स्टेशन से धर्म बीर सिंह, सांसद भिवानी-महेंद्रगढ़ तथा कोसली स्टेशन से डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, सांसद रोहतक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस रेलसेवा का नियमित संचालन 05 नवम्बर से प्रतिदिन किया जाएगा । दोनो सांसदों ने इस ट्रेन को खाटू श्याम जी के दर्शनार्थियों के लिए सबसे सुगम साधन बताया तथा क्षेत्र की जनता की ओर से उन्होंने प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री का आभार प्रकट किया।


भिवानी स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद के साथ श्री घनश्याम सर्राफ, विधायक- भिवानी, बीकानेर रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा, सहायक मंडल इंजीनियर देव किशन, मंडल के कई अधिकारी, कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कोसली स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में सांसद डॉ. अरविंद कुमार शर्मा के साथ रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व) योगेश कुमार अग्रवाल, सहायक मंडल इंजीनियर आनंद स्वरूप तथा मंडल के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।