BikanerEducationExclusive

आकांक्षा बिस्सा बनी मिस फ्रेशर

0
(0)

*एमजीएस विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ लॉ में फ्रेशर्स पार्टी द्वारा नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत*

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय,”स्कूल ऑफ लॉ” में आज स्कूल ऑफ लॉ में पंचवर्षीय पाठ्यक्रम बीए एलएलबी की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा जैन ने बताया कि जिसमें कुलपति प्रोफेसर वी. के. सिंह ने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया। डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ डॉ राजाराम चॉयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की परंपराओं को स्वस्थ तरीके से निभाने की नितांत आवश्यकता है। साथ ही सहयोग और प्रेम से गरिमामय माहौल बरकरार रखने की हिदायत दी। इसी मौके पर कोऑर्डिनेटर डॉक्टर धर्मेश हरवानी ने कहा अनुशासन के साथ-साथ सभी तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेना बेहद जरूरी है यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।

सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा जूनियर स्टूडेंट का स्वागत और परिचय रैंप वॉक के साथ किया। पार्टी में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के तहत नृत्य, गायन, कविताओ के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। साड़ी बांधों प्रतियोगिता में आकाशदीप, बैलून प्रतियोगिता में योगेंद्र, पुश अप प्रतियोगिता में शिवलाल, पेपर डांस प्रतियोगिता में अर्पिता भाटी विजेता रहे। इसी क्रम में रैंप वॉक से आकांक्षा बिस्सा मिस फ्रेशर, कनव मिस्टर फ्रेशर रहे। प्रिया चौधरी मिस पर्सनालिटी, शिवलाल मिस्टर पर्सनालिटी रहे। अर्पिता भाटी मिस एंटरटेनमेंट और चंद्रकांत मिस्टर एंटरटेनमेंट रहे। साथ ही प्रिया मीणा बेस्ट डांसर और सुहानी दीक्षित बेस्ट स्पीकर के खिताब से नवाजे गए। कार्यक्रम का निर्देशन संकाय सदस्य मेहा खिड़िया ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन रिंकी चावला, स्नेहा व्यास, प्रवेंद्र सिंह और यशवर्धन सिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ कप्तान चंद, डॉ भरत जाजड़ा, डॉ दुर्गा चौधरी, डॉक्टर सतपाल मेहरा, अनिता कुमावत, अल्पना शर्मा आदि अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply