कोठारी आर्टेमिस हार्ट सेंटर का शुभारंभ
बीकानेर, 1 नवंबर। कोठारी अस्पताल के साथ आर्टेमिस कार्डिएक केयर, कार्डियक अस्पतालों की एक श्रद्धेय श्रृंखला, अब शहर बीकानेर के साथ जुड़ गई है। कोठारी आर्टेमिस हार्ट सेंटर के नाम से, एसोसिएशन आधिकारिक तौर पर यानी 1 नवंबर, 2022 से लागू हो गया, जिसका उद्घाटन अस्पताल परिसर में बीकानेर के मंडलायुक्त डॉ. नीरज के.पवन द्वारा किया गया।
कोठारी प्रबंधक ने बतया कि साझेदारी का उद्देश्य बीकानेर के लोगों को गुणवत्तापूर्ण हृदय देखभाल सेवाएं प्रदान करना है, साथ ही उनके लिए ऐसी देखभाल को और अधिक सुलभ बनाना है। कोठारी आर्टेमिस हार्ट सेंटर अलग-अलग गंभीरता की हृदय संबंधी बीमारियों के निदान और उपचार के लिए समर्पित होगा।
कोठारी अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ गौरव माथुर ने बताया कि यह सुविधा बीकानेर और आसपास के रोगियों को नॉन-इनवेसिव कार्डियोलॉजी, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, परक्यूटेनियस वाल्वुलर इंटरवेंशन, इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी और बहुत कुछ जैसी सेवाएं प्रदान करेगी।
कोठारी आर्टेमिस हार्ट सेंटर इस समय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रासंगिक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए नवीनतम तकनीकों और उपकरणों के साथ तालमेल बिठा रहा है।
आर्टेमिस कार्डिएक केयर में हेड-स्ट्रेटेजी एंड ऑपरेशंस डॉ. कपिल मोहन का मानना है कि कोठारी अस्पताल के साथ जुड़ने से बीकानेर में दिल से संबंधित मुद्दों के निदान और उपचार में सकारात्मक बदलाव आएगा। कोठारी आर्टेमिस हार्ट सेंटर के साथ, हमारा उद्देश्य बीकानेर के लोगों के लिए संपूर्ण हृदय देखभाल के द्वार खोलना है।” कोठारी प्रबंधक ने बताया कि कार्डियक विभाग में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना एवं सभी प्रकार के मेडिक्लेम इंश्योरेंस के अन्तर्गत उपचार की सुविधा उपलब्ध है।