BikanerExclusive

बंगला नगर का होगा कायाकल्प

*बंगला नगर क्षेत्र में शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला का हुआ भव्य अभिनंदन*
*क्षेत्र में खुलेगा जनता क्लीनिक, भामाशाह की ओर से मिलेगी जमीन, विधायक निधि से बनेगा भवन*
*क्षेत्र में नाली, सड़क और सीवरेज कार्य के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश*

बीकानेर, 30 अक्तूबर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का रविवार को बंगला नगर क्षेत्र में हजारों लोगों की मौजूदगी में भव्य अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने नगर निगम आयुक्त, नगर विकास न्यास सचिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में आमजन की समस्याएं सुनी और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देने का विश्वास दिलाया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विकास की अपार गुंजाइश है, इसके मद्देनजर चरणबद्ध तरीके से कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यहां के प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक के रूप में क्रमोन्नत कर दिया गया है। आवश्यकता के अनुसार अन्य विद्यालयों को भी अपग्रेड किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव तैयार कर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सीवरेज कनेक्शन का अधूरा काम प्राथमिकता से करवाया जाएगा। यहां सड़क निर्माण से पूर्व क्षेत्र की टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत और आवश्यकता के अनुसार नई नालियां बनवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि भामाशाह लीलाधर की ओर से यहां जनता क्लीनिक निर्माण के लिए जमीन दान दी जा रही है। इसके भवन का निर्माण विधायक निधि से करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के निवासियों की मांग के अनुरूप सामुदायिक भवन बनवा दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिक से अधिक परिवारों को पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2052 की आवश्यकताओं को देखते हुए 619 करोड रुपए की वृहद पेयजल योजना स्वीकृत करवाई गई है। जिसका कार्य प्रारंभ हो गया है। इस योजना के तहत नई टंकियां बनेंगी। प्रत्येक वार्ड में पाइप लाइनें डाली जाएंगी। शहरवासियों को जल्दी ही हिमालय का मीठा पानी मिलेगा।

इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने 51 किलो पुष्पों की माला पहना कर शिक्षा मंत्री का अभिनंदन किया। आयोजन प्रभारी भवरलाल कूकणा ने अब तक हुए विकास कार्यों के लिए मंत्री का डॉ. कल्ला का आभार जताया। इस अवसर पर टीम भंवर कूकणा द्वारा कोरोना और लंपी स्किन रोग के दौरान किए गए सेवा कार्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान तोला राम सियाग, जगदीश भांभू, मनी राम कूकणा, पार्षद जावेद खान, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चेतना डोटासरा, मुरली रामावत, जगदीश भांभू, सुंदर बैरड़, प्रफुल्ल हटीला, गिरधारी कूकना, सुरेंद्र डोटासरा, निरमा मेघवाल सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति रंगा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *