BikanerEducationExclusive

ऑनलाइन प्रिंसिपल कॉउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी

देखें नया कार्यक्रम

बीकानेर । ऑनलाइन प्रिंसिपल कॉउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा प्रधानाचार्य की वर्ष 2021-22 डीपीसी उपरांत 2105 कार्मिकों का चयन किया गया, जिनके चयन संबंधी विभागीय आदेश 11 जुलाई 2022 द्वारा जारी किया गया है, जिसकी सूची विभागीय वेबसाईट पर तत्समय अपलोड की जा चुकी है। इस डीपीसी के संदर्भ में एस की सिविल याचिका संख्या 9479/2022 में न्यायालय के अन्तरित आदेश 11 नवम्बर 2022 की अनुपालना में कुल चयनित कार्मिकों के 80 प्रतिशत कार्मिकों का पदोन्नति पद पर पदस्थापन सम्बन्धी आदेश जारी किया जाता है, शेष 20 प्रतिशत के पदस्थापन की कार्यवाही को न्यायालय के उक्त निर्णय की पालना में फिलहाल रोका गया है। 👇

उक्त पदोन्नत होने वाले कार्मिकों के संबंध में पदस्थापन आदेश जारी किये जाने से पूर्व शाला दर्पण SDPMS (SHALA DARPAN POSTING MANAGEMENT SYSTEM) पर ऑनलाईन काउसिंग प्रक्रिया के लिए समसंख्यक आदेश 18 अक्टूबर 2022 के द्वारा कार्यक्रम / कार्यवाही निर्धारित की गयी थी में आंशिक संशोधन करते हुए संशोधित कार्यक्रम एतद द्वारा जारी किया है :👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *