शिवकिसन, डॉ राजेन्द्र व रामजी का अभिनंदन
युवा स्वर्णकार संस्था” की लूणकरणसर इकाई का सम्मान कार्यक्रम
बीकानेर । “युवा स्वर्णकार संस्था” की लूणकरणसर इकाई द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता व राजकीय सेवा कर्मचारियों के अभिनन्दन की श्रृंखला में नोखा तहसील अध्यक्ष प्रवीण कड़ेल व लूणकरणसर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश मौसूण के संयुक्त तत्वावधान में नोखा कस्बे में निवासरत सेवानिवृत्त तहसीलदार शिवकिसन सोनी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र सोनी व भाजपा नेता रामजी मांडण का अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
ओमप्रकाश मोसुण लूनकरणसर ने बताया कि बीकानेर जिला अंतर्गत आने वाली सातों विधानसभा क्षेत्रों में सभी समाज बंधुओं को जोड़ने की श्रेणी का यह क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।