BikanerExclusive

इस दिन आएंगे शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला

बीकानेर, 21 अक्टूबर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला शनिवार प्रातः रेल मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगे और 26 अक्टूबर तक स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

*राजकीय नर्सिंग स्कूल भवन के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन शनिवार को*
राजकीय नर्सिंग स्कूल के भवन के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला शनिवार सायं 4 बजे करेंगे। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पी के सैनी सहित डॉ सुरेन्द्र वर्मा, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक हरिराम पड़िहार, बी एस राठौड़ व श्याम सुंदर सोनी आदि भी उपस्थित रहेंगे।

अब्दुल वाहिद ने बताया कि नर्सिंग स्कूल के भवन का दानदाताओं व नर्सिंग विद्यार्थियों के सहयोग से भवन के नवीनीकरण व जीर्णोद्वार कार्य करवाया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान में रंगरोगन, मरम्मत आदि करके 150 छात्रों की क्षमता के चारो नर्सिंग लैक्चरर हॉल को फ्री वाईफाई सुविधा के साथ र्स्माट क्लास रूम के रूप में विकसित किया गया है। प्रत्येक क्लास रूम में लोहे व लकड़ी की नई बैंचें, स्मार्ट एल.ई.डी. टीवी कम इन्ट्रेक्टिव बार्ड, स्पीकर माईक, ऑडियों सिस्टम और 16 सीसीटीवी कैमरे लगााए गए हैं। इसके अलावा आरओ वाटर सुविधा, शौचालयों का नवीनीकरण, स्कूल का बोर्ड, लकडी का कार्य, लोहे का कार्य बिजली, पानी सहित विभिन्न सुविधाएं विकसित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *