स्वदेशी जागरण मंच का जोर ‘स्वदेशी से स्वावलम्बन की ओर’
बीकानेर । दीपावली के अवसर पर बाजार में लोगों द्वारा अधिकतम खरीदारी की जाती है। इसलिए स्वदेशी जागरण मंच बीकानेर द्वारा हर वर्ष दीपावली पर लोगों से स्वेदशी वस्तु खरीदने के लिए जनजागरण के अनेकों कार्यक्रम किए जाते हैं।
स्वदेशी जागरण मंच बीकानेर के विभाग संयोजक अशोक जोशी ने बताया कि इस वर्ष ‘स्वदेशी से स्वावलम्बन की ओर’ विषय को लेकर 15 से 21 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसके तहत 15 व 16 अक्टूबर को पब्लिक पार्क व जस्सूसर गेट पर प्रतिज्ञा के पोस्टर पर 500 लोगों के हस्ताक्षर करवाए गए तथा साथ पत्रक व स्वदेशी – विदेशी सामान की सूची का वितरण किया गया।
इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच महानगर संयोजक श्रवण राईका, महानगर सह-संयोजक आदित्य विश्नोई, गोरधन सारस्वत तथा जयराम चैधरी, मनोहरसिंह, भवानी सिंह खारा, संतोष यादव, निलेश सोलंकी, कार्तिकेय शर्मा, हरीश खडखोदिया, पूनम, समुद्र अमृतपाल, ओंकार भाटी, कैलाश, राकेश सुथार, रामनारायण आदि उपस्थित रहे।