BikanerEducationExclusive

आर एस वी में करवाचौथ सेलिब्रेशन

बीकानेर । आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स में आज कार्यरत महिला कर्मचारियों ने धूमधाम से करवा चौथ को सेलिब्रेट किया। भारतीय परंपराओं का निर्वाह तथा आधुनिकता का समावेश करते हुए करवा चौथ का आनंद उठाया। इस अवसर पर आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सभी शाखाओं में महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे मेहंदी से सजे हाथ, रैंप वॉक ,सर्वश्रेष्ठ सोलह सिंगार, केशसज्जा आदि का आयोजन किया गया। प्रत्येक विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही अध्यापिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने अपने अनुभव को सभी ने एक दूसरे के साथ साझा किया।

करवा चौथ के महत्व को भी सभी के समक्ष रखते हुए कार्यक्रम की संचालिका कवियत्री ऋतु शर्मा ने इसके पौराणिक महत्व को स्पष्ट किया। एन एन आर एस वी की प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने सभी को करवा चौथ के अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान की। स्वामी आर एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य बिंदु बिश्नोई ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी के लिए मंगल कामना की। आरएसवी की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने शुभकामनाओं के साथ सभी अध्यापिकाओं के सुखी दांपत्य जीवन की मंगल कामना की। युगांतर एमजेपी की प्रधानाचार्य ज्योति खत्री राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल की प्राभारी खुशबू झा एवं श्वेता चौधरी ने भी कार्यक्रम में आनंद उठाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *