BikanerBusinessExclusiveHealth

ताकि ना आए घुटना प्रत्यारोपण की स्थिति :- डॉ. अमीर संघवी

बीकानेर । वर्तमान परिवेश एवं खान पान का विशेष असर मानव स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है जिसमें सर्वाधिक कुप्रभाव मानव शरीर के महत्त्वपूर्ण अंग घुटनों पर पड़ रहा है और आजकल प्राय: देखने में आया है कि कम उम्र के पुरुष और महिला घुटना दर्द से प्रभावित हो रहे हैं यह शब्द 15 अक्टूबर को रोट्रेक्ट क्लब, प्लेनेट ऑफ़ कोमर्स, विप्र फाऊंडेशन एवं रवि आचार्य के सौजन्य से घुटना और जोड़ों से संबंधित समस्याओं हेतु सुबह 10 से 12 बजे तक धरणीधर मन्दिर ऑडिटोरियम में आयोजित निशुल्क सेमीनार में के.डी. अस्पताल अहमदाबाद से पधार रहे जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमीर संघवी ने कहे |

संघवी ने बताया कि इस सेमीनार में स्वस्थ घुटना स्वस्थ हम के उद्देश्य पर मार्गदर्शन करते हुए घुटना प्रत्यारोपण के ओपरेशन को कैसे टाला जाए इसके लिए जनता को जागरूक किया जाएगा | सेमीनार में सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. धवल मेहता भी अपने अनुभव साझा करेंगे | शिविर के पश्चात दोपहर 1 से 4 बजे तक शिव वैली स्थित फ्लोरल अस्पताल में घुटने में असहनीय दर्द, चलने में समस्या, वात की समस्या, सीढियां चढने में दिक्कत, घुटना व हिप और जोड़ों से संबंधित रोगियों को निशुल्क परामर्श भी दिया जाएगा | शिविर एवं परामर्श हेतु अधिक जानकारी के लिए केतन शाह के 8780932646 एवं डॉ. विपिन आचार्य के 9413481182 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *