Uncategorized

एक नेगेटिव खबर राजस्थान में 44 नए कोरोना पाॅजीटिव

0
(0)

जयपुर। राजस्थान में कोरोना पाॅजीटिव के मामले लगातार बढते जा रहे है, रविवार सुबह 9 बजे तक 44 नए कोरोना के मामले सामने आये है. सबसे ज्यादा 27 मरीज जोधपुर से मिले है। तो भरतपुर में 8 पॉजिटिव मिले है। झालावाड़, जयपुर और कोटा में 2-2 कोरोना पॉजिटिव सामने आये है।नागौर, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में 1-1 मरीज मिला है। तो पिछले 12 घंटे में जयपुर में एक मरीज की मौत हुई है। जयपुर के राजापार्क निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई। ये बुजुर्ग मरीज सीके बिड़ला अस्पताल में भर्ती था। जयपुर में अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। अब तक सबसे ज्यादा केस अकेले राजधानी जयपुर में मिले है। यहां पर मरीजों की संख्या 521 हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 22 लोग अपनी जान गंवा चुके है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1395 हो गई है।

जोधपुर में मरीजों की संख्या पहुंची 200 पार:

प्रदेश के जोधपुर जिले में मरीजों की संख्या 200 पार पहुंच गई है। कोरोना लगातार फैल रहा है. कोटा में इसके 99 केस मिले है. वहीं टोंक में अब तक 95 लोग इसकी चपेट में आ गए है। बांसवाडा में 60 कोरोना पॉजिटिव मिले है.भरतपुर में 93 संक्रमित लोग मिले है।

यहां पर मिले इतने केस:

बीकानेर35
झुंझुनूं36
जैसलमेर32
भीलवाडा28
झालावाड20
अजमेर18
चूरू14
नागौर32
दौसा13
अलवर7
डूंगरपुर5
उदयपुर4
करौली3
सीकर2
पाली2
प्रतापगढ2
हनुमानगढ3
बाडमेर1
धौलपुर1

इटली के 2, ईरान से आये हुए 60 भारतीय समेत मरीजों का आंकडा 1395 पहुंच गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply